educationEducational NewsTeacher Recruitment
Trending

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती, अंतिम चयन सूची जारी

User Rating: Be the first one !
7 / 100

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती, सेकंड काउंसलिंग अंतिम चयन सूची, उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती यूएएमएस टीचर सेकंड काउंसलिंग लिस्ट,डीपीआई टीचर रिक्रूटमेंट लिस्ट ,एमपी टीआरसी पोर्टल सेकंड काउंसलिंग फाइनल लिस्ट, एजुकेशन पोर्टल, डिजिटल एजुकेशन पोर्टल, एजुकेशन ,मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षक भर्ती,

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जी हां उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए दस्तावेज सत्यापन करवाने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है।

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए सेकंड काउंसलिंग की अंतिम चयन सूची आज जारी कर दी गई है।

डीपीआई भोपाल द्वारा जारी की गई उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची

डीपीआई भोपाल दोबारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन करवाने के उपरांत चयनित शिक्षकों की अंतिम चयन सूची आज जारी कर दी गई। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 29.9.2022 के अनुक्रम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है ।

पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा शाला चयन का अवसर

डीपीआई भोपाल द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों के अंतिम चयन सूची जारी की गई हैं। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभ्यर्थियों की लगातार मांग तथा विरोध प्रदर्शन के बाद अब इस चयन सूची में सम्मिलित ऐसे व्यक्ति जिनके नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग या जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी किए गए हैं उन्हें शाला चयन का अवसर नहीं दिया जा रहा है।

इस चयन सूची में सम्मिलित ऐसे व्यक्ति जिनके नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी किए जा चुके हैं उन्हें शाला के विकल्प चयन का अवसर नहीं मिलेगा।

23 से 27 दिसंबर के मध्य होगी चॉइस फिलिंग

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के सेकंड राउंड में दस्तावेज सत्यापन के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।

इन चयनित अभ्यर्थियों द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग टीआरसी पोर्टल पर 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 के मध्य शाला के विकल्प का चयन करना अनिवार्य होगा ।

न्यूनतम 50 स्कूल का करना होगा चयन

बता दे कि अभ्यर्थियों द्वारा कम से कम 50 शालाओं का विकल्प चयन करना होगा साथ ही यदि किसी विषय में 50 से कम रिक्तियां होने पर समस्त रिक्तियों का चयन करना भी अनिवार्य होगा,

समय पर चॉइस फिलिंग नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को विभागीय स्तर से प्राथमिकता के आधार पर शाला का आवंटन कर दिया जाएगा।

प्रोविजनल अभ्यर्थियों को किया गया होल्ड, वरिष्ठ स्तर पर दस्तावेज सत्यापन के बाद मान्य अमान्य का होगा निर्णय

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों की द्वितीय काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों में से कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनकी समक्ष प्रोविजनल लिखा हुआ है। ऐसे अभ्यर्थियों के दस्तावेज प्रमाणीकरण हेतु विश्वविद्यालय अथवा सक्षम अधिकारी जिसके द्वारा दस्तावेज जारी किया गया था ,को प्रमाणीकरण हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए हैं। दस्तावेज प्रमाणीकरण के आधार पर ही संबंधित की अभ्यर्थिता मान्य अथवा अमान्य की जाएगी । अर्थात ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम प्रोविजनल सूची में है या जिनके नाम के समक्ष प्रोविजनल लिखा हुआ है उन्हें फिलहाल होल्ड किया गया है।

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय काउंसलिंग अमान्य/निरस्त अभ्यर्थियों की सूची

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे अभ्यर्थी जो कि उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए द्वितीय काउंसलिंग में दस्तावेज सत्यापन करवाएं हैं एवं जिनके दस्तावेज सही नहीं पाए गए हैं ऐसे अभ्यर्थियों कि अभ्यर्थीता निरस्त कर दी गई हैं। साथ ही निरस्त ई का कारण सहित जानकारी टीआरसी mponline.gov.in पोर्टल पर सूची सहित उपलब्ध करवा दी गई हैं।

अभ्यर्थी trc.mp online.gov.in पोर्टल पर निरस्त सूची एवं उनके कारण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उच्च माध्यमिक शिक्षक निरस्त अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें.

🔥🔥 Join Digital Education Portal For Latest Information🔥🔥
🔥 Whatsapp Group Join NowWhatsapp mp teacher recruitment big breaking, उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती सेकंड काउंसलिंग अंतिम चयन सूची जारी, यहां देखे सूची
🔥 Facebook Page Digital Education PortalClick to follow us
🔥 Facebook Page Sarkari NaukaryClick to follow us
🔥 Facebook Page Career
🔥 Facebook Group Digital Education PortalDigita educatino portal
Telegram Channel Digital Education PortalTelegram mp teacher recruitment big breaking, उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती सेकंड काउंसलिंग अंतिम चयन सूची जारी, यहां देखे सूची
Telegram Group Digital Education PortalTelegram mp teacher recruitment big breaking, उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती सेकंड काउंसलिंग अंतिम चयन सूची जारी, यहां देखे सूची
Google NewsFollow us on google news - digital education portal
Follow us on TwitterTwitter mp teacher recruitment big breaking, उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती सेकंड काउंसलिंग अंतिम चयन सूची जारी, यहां देखे सूची
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Subscribe for notification
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content