
Cm Rise School Teacher Transfer order ,सीएम राइस स्कूलों में पूर्व से पदस्थ शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी, cm rise teacher transfer,mp cm rise school teacher transfer,cm rise transfer list,education department,teacher transfer,education portal,
Cm Rise School Teacher Transfer :मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएम राइस स्कूलों में पूर्व से पदस्थ शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ी अपडेट आई है| आपको बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएम राइस स्कूलों में पूर्व सदस्य शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश आज जारी हो गए हैं|
लंबे समय से ट्रांसफर आदेश का इंतजार कर रहे थे सीएम राइस स्कूलों में पदस्थ शिक्षक
Cm Rise School Teacher Transfer : आपको बता दें कि सीएम राइस स्कूलों में पूर्व से पदस्थ शिक्षक जिनका ट्रांसफर अन्य स्कूलों में होना है वह लंबे समय से अपने ट्रांसफर आदेश का इंतजार कर रहे थे| स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में ही ऐसे शिक्षक जो कि सीएम राइस स्कूलों में पूर्व से पदस्थ थे तथा जिन्होंने सीएम राइस स्कूलों में पदस्थापना के लिए शिक्षक चयन परीक्षा में भाग नहीं लिया था या जिनकी आयु 57 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी हैं ऐसे शिक्षकों की पदस्थापना सीएम राइस स्कूलों से अन्यत्र स्कूलों में की जाना है| इन शिक्षकों से शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा पोर्टल के माध्यम से ट्रांसफर के लिए शिक्षक आवेदन पिछले 3 माह पूर्व प्राप्त कर लिए गए थे लेकिन लंबे समय से यह शिक्षक अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे|

यहां देखे सीएम राईज स्कूलों में पूर्व से पदस्थ शिक्षक अपना ट्रांसफर आदेश
Cm Rise School Teacher Transfer : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे शिक्षक जो कि सीएम राइस स्कूलों में पदस्थ थे तथा स्कूलों में पदस्थापना के लिए पात्र नहीं है उन शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश एम शिक्षा मित्र पर जारी किए गए हैं।
cm rise school में पूर्व से पदस्थ शिक्षक अपने ट्रांसफर आदेश देखने के लिए एजुकेशन पोर्टल पर अपनी यूनिक आईडी एंड पासवर्ड से लॉगिन करके ट्रांसफर आदेश देख सकते हैं या अपने मोबाइल में एम शिक्षा मित्र एप्लीकेशन डाउनलोड करके ट्रांसफर आदेश देख सकते हैं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे समस्त शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश व्यक्तिगत रूप से उनकी एम शिक्षा मित्र तथा यूनिक आईडी पर भेजे गए हैं।
One Comment